सीजफायर नहीं होता तो आज पीओके भारत का हिस्सा होता : इमरान मसूद

  • Post By Admin on May 23 2025
सीजफायर नहीं होता तो आज पीओके भारत का हिस्सा होता : इमरान मसूद

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीकानेर में दिए गए "जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया" बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा है कि अगर सीजफायर की घोषणा नहीं होती, तो आज पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा होता।

इमरान मसूद ने कहा, "पीएम मोदी ने बीकानेर में जो कहा, वह सही कहा होगा, उनके पास इनपुट होगा, तभी उन्होंने जनता से कहा। लेकिन हमें यह भी बताना चाहिए कि इन आतंकियों को कैसे मारा गया। हमारी सेना पीओके तक पहुंच गई थी, बस बटन दबाना था, लेकिन सीजफायर का बटन दबा दिया गया। अगर सीजफायर नहीं होता तो आज पीओके भारत का होता।"

सीजफायर पर सवाल उठाते हुए मसूद ने केंद्र सरकार की नीतियों पर तंज कसते हुए पूछा, "क्या हम ट्रंप के गुलाम हैं? अगर नहीं हैं तो सीजफायर क्यों किया गया?" उनका इशारा अंतरराष्ट्रीय दबावों की ओर था, जिनके कारण सरकार ने पीछे हटने का फैसला किया।

वहीं, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विदेश दौरे को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि देश के अंदरूनी राजनीतिक मतभेदों के बावजूद विदेश में सभी दल एकजुट होकर भारत के हितों का ही प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा, "हम विदेश में एक स्वर में ही बात करेंगे, हमारी प्राथमिकता भारत की छवि और राष्ट्रीय हित हैं।"

छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान पर मसूद ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, "कोई भी राष्ट्रविरोधी ताकत हो, उससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। उसे पूरी तरह कुचल देना चाहिए।" उन्होंने केंद्र सरकार के नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को समर्थन देने का संकेत दिया।

बता दें कि केंद्र सरकार मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने का संकल्प ले चुकी है और इस दिशा में अभियान तेज़ी से चल रहा है। मसूद के इस बयान को सेना के पराक्रम की सराहना और केंद्र की रणनीति पर सवाल, दोनों के रूप में देखा जा रहा है।