मतदान के दौरान ईवीएम खराब, सपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत

  • Post By Admin on Apr 26 2024
मतदान के दौरान ईवीएम खराब, सपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत

लखनऊ : लोकसभा के द्वितीय चरण के मतदान में ईवीएम ने खलल डाला। बता दें कि उत्तरप्रदेश के आठ सीटों पर द्वितीय चरण के अंतर्गत हो रहे चुनाव में ईवीएम के खराब हो जाने से मतदाताओं को मतदान करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

ईवीएम खराब होने और मतदान में विलंब किए जाने की शिकायतों की आने की सिलसिला शुरू हो गई है। सपा ने ईवीएम के खराबी को लेकर चुनाव आयोग से मतदान प्रक्रिया में देरी एवं ईवीएम खराबी की शिकायतें करते हुए चुनाव प्रक्रिया में जल्द से जल्द इसका समाधान और निष्पक्ष मतदान कराने को कहा है। सपा द्वारा कहा गया कि मतदान की शुरूआती क्रम में ही गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में बूथ संख्या एक एवं सात पर काफी देर से ईवीएम खराब होने की सूचना को लेकर लापरवाही बरती गई एवं इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। इसी बीच अमरोहा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चांदनगर में बूथ क्रमांक 219 पर 25 मिनट की देरी से शुरू हुआ मतदान का सुचना को लेकर आयोग से निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने की मांग रखी गई है।