18 फरवरी को राजग कार्यकर्ता बैठक की सफलता पर हुई चर्चा
- Post By Admin on Feb 11 2025

लखीसराय : सदर प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को जिला मुख्यालय विद्यापीठ के निकट एनएच 80 किनारे स्थित इंग्लिश मोहल्ला के सामुदायिक सामूहिक विवाह भवन में प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी 18 फरवरी को होने वाली जिला स्तरीय राजग कार्यकर्ता बैठक की तैयारी और इसके सफल आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में लखीसराय नगर परिषद के उपसभापति शिव शंकर राम और वरिष्ठ जदयू नेता एवं पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे। उन्होंने पंचायत और वार्ड स्तर पर कार्यकर्ताओं से सम्मेलन की तैयारियों पर विशेष ध्यान देने की अपील की। बैठक में उप प्रमुख मणिकांत सिंह, पंसस प्रतिनिधि राजेश कुमार, युवा जदयू जिला अध्यक्ष सुमन सौरव, कमल किशोर सिंह, प्रशांत कुमार गुड्डू, विपिन मंडल, उमेश मंडल, चंद्र मौली यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आगामी बैठक की सफलता के लिए योजनाओं पर विचार-विमर्श किया और यह सुनिश्चित करने का निर्णय लिया कि 18 फरवरी को आयोजित होने वाली राजग कार्यकर्ता बैठक ऐतिहासिक रूप से सफल हो। कार्यकर्ताओं को सम्मेलन की सफलता के लिए सक्रिय रूप से जुड़ने और अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।