भाकपा माले की बदलो बिहार न्याय यात्रा का समापन, पटना में 27 अक्टूबर को न्याय सम्मेलन

  • Post By Admin on Oct 26 2024
भाकपा माले की बदलो बिहार न्याय यात्रा का समापन, पटना में 27 अक्टूबर को न्याय सम्मेलन

मुजफ्फरपुर : शहीद जुब्बा सहनी पार्क में आयोजित भाकपा-माले की 'बदलो बिहार न्याय सभा' को संबोधित करते हुए पार्टी केंद्रीय कमिटी सदस्य एवं विधायक वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा-जदयू की डबल इंजन सरकार झूठ और लूट की सरकार साबित हुई है। दो दशक से सत्ता में रहने वाली इस सरकार में दलितों और गरीबों पर हमले जारी हैं, और गरीब परिवारों को दैनिक जरूरतों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भूमि सर्वेक्षण ने गरीबों, बटाईदारों और किसानों के लिए समस्याएं खड़ी कर दी हैं और भ्रष्टाचार चरम पर है। स्मार्ट मीटर को लेकर भी जनता में असंतोष है, जिसे लोग खून चूसने वाला उपकरण कह रहे हैं।

महिला नेत्री सरोज चौबे ने सभा में कहा कि नीतीश कुमार के शासन में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं और लाखों स्कीम वर्कर्स को न्यूनतम मेहनताना भी नहीं मिल रहा है।

सभा में अन्य नेताओं जैसे किसान नेता जितेन्द्र यादव, मजदूर नेता शत्रुघ्न सहनी, महिला नेत्री शबनम और नौजवान नेता फरहान रजा ने भी अपने विचार रखे।

बदलो बिहार न्याय यात्रा ने शहर के प्रमुख स्थानों पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 27 अक्टूबर को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में भाकपा-माले का न्याय सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य प्रमुख वक्ता होंगे।