अडानी मामले में कांग्रेस का विरोध, मोदी-शाह के साथ खड़ा होने पर उठे सवाल
- Post By Admin on Nov 25 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : अमेरिका में अडानी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी, घूसखोरी और रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है। रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सरैयागंज टावर चौक पर आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर-जमानती वारंट जारी होने के बावजूद मोदी और अमित शाह का अडानी के साथ “चट्टानी एकता” दिखाना भारत की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाने की कोशिश है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अडानी के खिलाफ हो रही वैश्विक कार्रवाई पर चुप्पी साधे हुए है और इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी ने लोकसभा में अडानी का मुद्दा उठाया था, तो सरकार ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की थी। अब जब अमेरिका में अडानी के खिलाफ मामला उभर रहा है, तब भी सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए अन्य नेताओं ने भी मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। सकरा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे उमेश कुमार राम ने कहा, “मोदी सरकार की जान अडानी नाम के तोते के पिजड़े में छिपी है।” उन्होंने कहा कि अडानी के साथ मोदी-शाह की गठजोड़ ने सरकार की स्थिरता को बचाए रखा है। जिलाप्रवक्ता समीर कुमार ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और अमित शाह धर्म और जाति के बीच नफरत फैलाकर जनता को बांटने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उनके शासन को कोई खतरा न हो। उन्होंने कहा कि जब तक मोदी-शाह अडानी के साथ खड़े हैं तब तक यह सरकार सेफ है।
इस धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इसमें मुकेश त्रिपाठी, केदार सिंह पटेल, डॉ. शंभू राम, रेयाज अहमद, रविरंजन कुमार, सविता श्रीवास्तव, मोजक्किर रहमान, जावेद खां, गोपाल मिश्रा, फैसल अनवर सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। कांग्रेस ने इस प्रदर्शन के माध्यम से अडानी के खिलाफ जेपीसी (जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी) के गठन की मांग की और सरकार से इस मामले पर कार्रवाई करने की अपील की।