कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री पर बोला हमला, महिला कॉलेज व बुनियादी सुविधाओं की कमी पर उठाए सवाल
- Post By Admin on Feb 19 2025

लखीसराय : जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने उपमुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि वह केवल भाषण दे रहे हैं और अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री मीडिया के सामने जंगल राज और बालू माफिया की बात कर रहे हैं, जबकि उनके आसपास बालू माफिया और नरसंहार के आरोपी बैठे हैं।
अनीश ने कहा, “उपमुख्यमंत्री अपने कार्यकर्ताओं को एक अच्छे कार्यक्रम के रूप में समागम बताते हैं, लेकिन उन्हें यह याद रखना चाहिए कि लखीसराय में पिछले नौ सालों से दुर्गा गर्ल्स स्कूल के छात्र-छात्राएं बिना भवन के इधर-उधर भटक रहे हैं। हालांकि, शिला पट्ट में उनके नाम का उल्लेख जरूर है, लेकिन भवन की कोई दिशा नहीं है।”
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि लखीसराय में एक महिला कॉलेज तक नहीं बनवाया जा सका, जबकि यह जिले की बेटियों की प्रमुख मांग है। “धनवान के बच्चे तो दिल्ली और कोटा जा सकते हैं, लेकिन गरीबों की बेटियां अपने घर के पास शिक्षा प्राप्त नहीं कर पातीं।”
अनीश ने लखीसराय में छोटे दुकानदारों और फुटपाथी दुकानदारों की समस्याओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यदि लखीसराय विद्यापीठ से कचहरी तक एक मैरीन ड्राइव बनवाया जाता, तो बाजार जाम की समस्या और छोटे दुकानदारों की परेशानियां कम हो सकती थीं।
कांग्रेस नेता ने बड़हिया को अनुमंडल बनाने की भी पुरानी मांग का समर्थन करते हुए कहा, “बड़हिया प्रखंड की आधी आबादी टाल क्षेत्र में रहती है, जहां आज तक ओवरब्रिज तक नहीं बना है, जबकि यहां के विधायक दशकों से सत्ता में हैं।”
अनीश ने उपमुख्यमंत्री से सवाल किया कि आखिर कब तक वे केवल भाषणों का भोजन जनता को परोसते रहेंगे और लखीसराय विधानसभा के लोगों को मूर्ख बनाते रहेंगे।