तिरहुत स्नातक उपचुनाव में कांग्रेस ने गोपी किशन को समर्थन देने की अपील की
- Post By Admin on Nov 16 2024

मुजफ्फरपुर : तिरहुत स्नातक विधान परिषद उपचुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आगामी उपचुनाव की तैयारियों और उम्मीदवार गोपी किशन के समर्थन में चर्चा की।
प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रत्याशी गोपी किशन ने कहा, “मुजफ्फरपुर जिले में बड़ी संख्या में स्नातक मतदाताओं को जागरूक करने में कांग्रेस जिला अध्यक्ष का अहम योगदान रहा है। हमारे मार्गदर्शक नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने जिले की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया। जिसके परिणामस्वरूप करीब 65,000 स्नातक मतदाता हमारे समर्थन में खड़े हैं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभारी हूं और तिरहुत के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा, “गोपी किशन और उनका पूरा परिवार पिछले एक दशक से समाज सेवा में सक्रिय है। वे तिरहुत के स्थानीय और समर्पित उम्मीदवार हैं, जबकि अन्य पार्टियां बाहरी उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही हैं। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे गोपी किशन को समर्थन दें। हमें जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है और हम चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में पूरे जोश के साथ काम कर रहे हैं।”
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता कर्मठ और शिक्षित हैं। गोपी किशन स्नातक समुदाय की समस्याओं को विधान परिषद में उठाएंगे। उनके सामने विपक्ष के सभी उम्मीदवार फीके साबित होंगे। गोपी किशन महागठबंधन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और हमारे सभी गठबंधन साथी तेजस्वी यादव और लालू यादव का समर्थन उनके साथ है। हम महागठबंधन के सभी साथियों से अपील करते हैं कि वे गोपी किशन का समर्थन करें, जो तिरहुत के स्नातकों और क्षेत्र के विकास के लिए सदन में आवाज उठाएंगे।”
इस प्रेस वार्ता में विजेंद्र चौधरी, उमेश राम, विजय यादव, लाल बाबू, शंभू राम, कोशल किशोर चौधरी और जूही प्रियम सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे। कांग्रेस पार्टी ने इस प्रेस वार्ता के माध्यम से तिरहुत स्नातक विधान परिषद उपचुनाव में गोपी किशन को भारी समर्थन देने की अपील की है, ताकि क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने के लिए एक मजबूत और स्थानीय प्रतिनिधि विधान परिषद में भेजा जा सके।