सीएम योगी ने संभल और बहराइच हिंसा पर विपक्ष को दिखाया आईना, विधानसभा में जमकर किया हंगामा

  • Post By Admin on Dec 17 2024
सीएम योगी ने संभल और बहराइच हिंसा पर विपक्ष को दिखाया आईना, विधानसभा में जमकर किया हंगामा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र बीते सोमवार से शुरू हो गया और पहले ही दिन विधानसभा में हंगामा और शोरशराबा देखने को मिला। समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने संभल और बहराइच हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी नेताओं को जमकर जवाब दिया और विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि संभल में एक भी पत्थरबाज नहीं बचेगा।

सपा का हंगामा, सीएम ने विपक्ष को दिखाया आईना

सपा विधायकों ने विधानसभा के पहले दिन संभल और बहराइच हिंसा को लेकर चर्चा की मांग की और इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। शोर-शराबे के बीच विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया। जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो सीएम योगी ने विपक्ष के हंगामे का जवाब दिया और कहा कि संभल में कोई गिरफ्तारी बिना सबूत के नहीं हुई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और संभल में एक भी पत्थरबाज नहीं बचेगा। सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंसा के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

बहराइच और संभल हिंसा पर सख्त रुख

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहराइच और संभल में जो भी हिंसा हुई उसकी जांच पूरी तरह से निष्पक्ष तरीके से की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और प्रशासन ने इन मामलों में त्वरित कार्रवाई की है और सभी दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूपी सरकार किसी भी रूप में असामाजिक तत्वों को बख्शने का कोई भी इरादा नहीं रखती है।

राम मंदिर में पुजारियों की नई ड्यूटी

विधानसभा सत्र के दौरान एक और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई। राम मंदिर के पुजारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि राम मंदिर में नये पुजारियों की ड्यूटी बीते सोमवार से शुरू हो गई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से नये और वरिष्ठ सहायक पुजारियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्हें ड्यूटी के निर्धारित शेड्यूल के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में यह भी बताया गया कि ड्यूटी में बदलाव हर महीने के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष से होगा।

इस तरह यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामे और सीएम योगी के तीखे जवाब से हुई। जिसने विपक्ष की आलोचना को तीव्र रूप से नकारा। साथ ही राम मंदिर के पुजारियों की नई ड्यूटी से जुड़ी जानकारी भी सत्र के दौरान साझा की गई।