बंगाल हिंसा पर CM योगी का बड़ा बयान: लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे
- Post By Admin on Apr 15 2025

लखनऊ :पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिले के भांगड़ इलाके में हुई हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि "लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे, दंगाइयों को डंडे से ही जवाब देना होगा।" मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा कि अगर किसी को बांग्लादेश पसंद है तो वह बांग्लादेश चला जाए, भारत की धरती पर बोझ न बने।
हरदोई में मंगलवार को 650 करोड़ रुपये की लागत वाली 729 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री ने बंगाल हिंसा पर बोलते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद पिछले एक हफ्ते से जल रहा है, लेकिन सरकार मौन बैठी है। उन्होंने कहा कि ऐसी अराजकता पर सख्ती से लगाम लगानी चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी ने अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा पर भी चिंता जताई और कहा कि वह न्यायपालिका का धन्यवाद करते हैं, जिसने केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अब वहां केंद्रीय बल तैनात हैं और कुछ हद तक स्थिति को नियंत्रित किया जा सका है, लेकिन अभी भी कई लोग धमकी दे रहे हैं और बांग्लादेश में हुई घटनाओं का समर्थन कर रहे हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब बांग्लादेश इतना ही पसंद है तो वहां चले जाएं, भारत की भूमि पर क्यों अनावश्यक बोझ बने हुए हैं।
बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हालात बेकाबू हो गए थे। हिंसा में सड़कों पर गाड़ियाँ जलाई गईं, शॉपिंग मॉल और फार्मेसी को लूटा गया, और इलाके में दहशत फैल गई। रविवार को पूरा क्षेत्र वीरान रहा, दुकानें बंद रहीं और लोग घरों में कैद रहे।
स्थिति इतनी भयावह हो गई कि सैकड़ों लोगों ने नदी पार कर मालदा जिले में शरण ली, जिसकी पुष्टि प्रशासन ने की है। स्थानीय प्रशासन का दावा है कि हालात अब नियंत्रण में हैं, मगर तनाव अभी भी बना हुआ है।
CM योगी के इस बयान ने बंगाल की राजनीति में हलचल तेज कर दी है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी गर्मी और बढ़ सकती है।