अनंतनाग में चुनाव की तारीखों में बदलाव दिल्ली की घबराहट है : मोहित भान

  • Post By Admin on May 01 2024
अनंतनाग में चुनाव की तारीखों में बदलाव दिल्ली की घबराहट है : मोहित भान

लोकसभा के इस चुनावी दौर में निर्वाचन आयोग ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित कर नए तारीखों का ऐलान किया है। 7 मई को होने वाली चुनाव अब 25 मई को होगी। अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट के चुनाव के स्थगित को लेकर महबूबा मुफ्ती और अब्दुल्ला ने निर्वाचन आयोग पर रोष प्रकट किया है।

बता दें की लोकसभा के सभी सीटों पर चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई थी। इसी बीच अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट के चुनाव तारीखों में बदलाव किया गया। बीजेपी समेत कई राजनीति पार्टियों ने अनंतनाग-राजौरी के खराब मौसम को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर चुनाव स्थगित करने की मांग की थी। उस क्षेत्र में सड़कों की जर्जर स्थिति मौसम के खराब रुख एवं कनेक्टिविटी को लेकर आयोग से चुनाव स्थगित की अपील की थी। हालाँकि पीडीपी प्रवक्ता मोहित भान ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव को स्थगित कराने को लेकर विपक्ष की एक सोची समझी साजिश है, जिसके तहत हमारे दल को रोकने के लिए विपक्षी एकजुट हुए है। ये दिल्ली की घबराहट है जो की चुनाव तारीखों में बदलाव की है। महबूबा मुफ्ती के प्रति लोगों का प्रचंड समर्थन देख दिल्ली डर गई है।