मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, सपा को करारा झटका
- Post By Admin on Feb 08 2025

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान होते ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अजीत प्रसाद को 53,929 वोटों के भारी अंतर से हराकर सीट पर कब्जा जमा लिया। इस जीत के साथ बीजेपी ने सपा के पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) समीकरण की रणनीति को विफल कर दिया।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जीत पर बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "मिल्कीपुर की ऐतिहासिक जीत पर मैं बीजेपी प्रत्याशी को बधाई देता हूं। यह जीत दिखाती है कि सपा की गुंडागर्दी को जनता ने नकार दिया है। यह सिर्फ शुरुआत है, 2027 में समाजवादी पार्टी ‘समाप्तवादी पार्टी’ बन जाएगी।"
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान को 1,16,900 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद सिर्फ 62,971 वोट ही हासिल कर पाए। सपा ने इस सीट को प्रतिष्ठा की लड़ाई बना दिया था और अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा था, लेकिन बीजेपी की रणनीति सफल रही।
कांग्रेस ने इस चुनाव में सपा का समर्थन किया था, लेकिन इसका फायदा सपा को नहीं मिला। वहीं, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार संतोष कुमार महज 4,141 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने इस जीत को दिल्ली चुनाव से भी जोड़ा और कहा, "आज दिल्ली ने प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में चलने वाली सरकार को चुना है, और उत्तर प्रदेश में भी जनता बीजेपी पर भरोसा जता रही है।"
मिल्कीपुर उपचुनाव में कुल दस प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन मुकाबला सीधे तौर पर बीजेपी और सपा के बीच रहा, जिसमें बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल कर सपा को करारा झटका दिया।