2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सत्यपाल मलिक ने सुझाया BJP को हराने का फॉर्मूला

  • Post By Admin on Dec 30 2022
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सत्यपाल मलिक ने सुझाया BJP को हराने का फॉर्मूला

लखनऊ : सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने लोकसभा चुनाव से पहले अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 2024 में बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को नया फॉर्मूला सुझाया है। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा की लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री वी पी सिंह का फॉर्मूला अपनाना होगा। गुजरात के नतीजों पर उन्होंने कहा कि गुजरात तो भाजपा का ही है उसमें हार-जीत का कोई मतलब नहीं हैं। वहीं हिमाचल चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई और बिहार में आरजेडी-जेडीयू के साथ आने का स्वागत किया है। सत्यपाल मलिक ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव को लेकर जो सोचा है वो नहीं होने वाला हैं साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष के पूर्व प्रधानमंत्री वी पी सिंह के फॉर्मूले को अपनाने की बात कही।

आपको बता दें कि सत्यपाल सिंह ने ये भी कहा है कि विपक्ष को ध्यान रखना होगा कि बसपा नेता मायावती अपना वोट बीजेपी के पक्ष में ट्रांसफर न करवा दें। सत्यपाल मलिक वीपी सिंह के फॉर्मूला को सुझाते हुए कहा कि सभी पार्टी मिलकर एक साथ तय कर ले की बीजेपी उम्मीदवार को कौनसी सीट पर कौन सबसे मजबूत टक्कर दे सकता है, इसी आधार पर विपक्ष अपने उम्मीदवार को उतारें। अगर एक उम्मीदवार के आगे विपक्ष एक कैंडिडेट को ही उतारता है तो बीजेपी के लिए मुश्किल हो जाएगी। सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की भी तारीफ़ की है उन्होंने कहा की बीजेपी को दक्षिण भारत से राहुल गांधी ने बाहर कर दिया है । उन्होंने कहा की विपक्ष अगर कांग्रेस के साथ मिलकर मोर्चा बनाएं तो उसका फ़ायदा होगा।