टिकट बिक्री की कमाई में मुजफ्फरपुर जंक्शन दूसरे स्थान पर
- Post By Admin on Apr 24 2024
मुजफ्फरपुर : टिकट बिक्री की कमाई में मुजफ्फरपुर जंक्शन पूर्व मध्य रेल के दूसरे स्थान पर रहा। पहले स्थान पटना वह तीसरा स्थान दानापुर जंक्शन का रहा।
वाणिज्य विभाग ने 1 अप्रैल 2023 से लेकर 31 मार्च 2024 तक के आरक्षित और अनारक्षित टिकट से प्राप्त होने वाले आय के संबंध में रिपोर्ट जारी किया। रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर रहा तो वहीं बरौनी जंक्शन 13वें स्थान पर, हाजीपुर जंक्शन 15वें स्थान पर और बेगूसराय 26वें स्थान पर रहा। इसके साथ ही दरभंगा जंक्शन सातवें ,समस्तीपुर जंक्शन 09वें, सहरसा जंक्शन 14वें, मोतिहारी स्टेशन 18वें, रक्सौल जंक्शन 22वें, जयनगर स्टेशन 23वें बेतिया स्टेशन, 24वें स्थान पर मधुबनी स्टेशन रहा।