जम्मू में एक और पुलिसकर्मी शहीद

  • Post By Admin on Jun 22 2018
जम्मू में एक और पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर:  घाटी अब भी अमन शांति से दूर है। लगता है आने वाले दिन और भी भारी पड़ने वाले हैं कश्मीर पर। भाजपा और पीडीपी के अलग होने का असर दिखना शुरू हो गया है। जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को 2 आतंकियों और उन्हें पनाह देने वाले एक शख्स को मार गिराया। एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। दो नागरिकों के जख्मी होने की खबर है।

इस एनकाउंटर के बाद घाटी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। ताकि अलगवादी ताकतें इस घटना का फायदा नहीं उठा सकें।

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद अलगाववादियों पर सख्ती शुरू हो गई है। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक को हिरासत में लिया गया। वहीं, हुर्रियत कॉन्फ्रेंस नरमपंथी गुट के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को उनके घर में नजरबंद कर दिया। पुलिस ने यह कदम वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के विरोध में अलगवावादी संगठन की ओर से बुलाए गए प्रदर्शन के मद्देनजर उठाया। 14 जून को राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की उनके दफ्तर के बाहर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद से ही माहौल गरमाया हुआ है।