लखीसराय में 5 सितम्बर को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

  • Post By Admin on Aug 30 2025
लखीसराय में 5 सितम्बर को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

लखीसराय : लखीसराय जिले के बड़हिया स्थित माँ बाला त्रिपुर सुन्दरी रक्तदान समूह के तत्वावधान में आगामी 5 सितम्बर 2025 को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सदर अस्पताल लखीसराय स्थित ब्लड बैंक में सुबह 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा।

संस्था की ओर से बताया गया कि इस अवसर पर युवाओं और समाजसेवियों से बड़ी संख्या में रक्तदान कर मानव सेवा में योगदान देने की अपील की गई है। संस्थापक रोशन कुमार सिंह ने कहा कि “रक्तदान महादान है, इससे अनेक जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है।” उन्होंने जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर रक्तदान कर इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।

इसके लिए इच्छुक लोग अधिक जानकारी एवं संपर्क हेतु व्हाट्सएप नंबर 8002288223 पर जुड़ सकते हैं।