संत निरंकारी समाज का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 41 यूनिट रक्तदान से हुई सराहना
- Post By Admin on Sep 30 2024

लखीसराय : शहर के नया बाजार टाउन हॉल में सोमवार को संत निरंकारी समाज द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के दौरान 41 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसने स्वास्थ्य विभाग के सदस्यों को भी हैरान कर दिया। इस अवसर पर अध्यात्म से जुड़े 41 महिला और पुरुषों ने रक्तदान कर रक्तदान महाकल्याण के नारों को सार्थक किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ सिविल सर्जन विनोद प्रसाद सिन्हा, संत समाज के जमुई संयोजक ओंकार दास, स्थानीय संयोजक सुचित कुमार और अमरजीत प्रजापति द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। शिविर के आरंभ से पूर्व, संत निरंकारी समाज के सेवादारों ने बाजार समिति प्रांगण से नया बाजार होते हुए नगर भवन तक जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में "रक्तदान महादान", "रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहाना चाहिए" जैसे गगनचुंबी नारों के साथ लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
रक्तदान शिविर के संचालन में डॉ. ब्रजेंद्र कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, रक्त केंद्र के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार राय, परामर्शी गुड्डू कुमार, प्रयोगशाला प्रावैधिक अरविंद कुमार, और डाटा ऑपरेटर आनंद कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस कार्यक्रम में संत निरंकारी समाज के कई सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिनमें उमेश शाह, मनीष कुमार, सुबेलाल जी, पप्पू जी, कुंदन जी, विपिन सिंह, रघुवर दास, रेखा बहन, सुनीता बहन आदि शामिल रहे।
सिविल सर्जन ने रक्तदान के प्रति इस समाज की लगन और समर्पण की भूरी-भूरी प्रशंसा की, विशेष रूप से अमरजीत प्रजापति के योगदान की सराहना की।