सदर अस्पताल में मातृ एवं प्रसवकालीन मृत्यु निगरानी पर हुआ प्रशिक्षण
- Post By Admin on Feb 11 2025

लखीसराय : मंगलवार को सदर अस्पताल के सभागार में सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण मातृ एवं प्रसवकालीन मृत्यु निगरानी और प्रतिक्रिया (एमपीडीएसआर) पर केंद्रित था।
कार्यक्रम में प्रमंडल स्तर से रूप नारायण शर्मा, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक, मुंगेर प्रमंडल और डॉ. नीलू ने प्रशिक्षक के रूप में भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्घाटन सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक, गैर संचारी रोग पदाधिकारी और अन्य प्रमुख अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सिविल सर्जन ने अपने उद्घाटन भाषण में बताया कि मातृ, प्रसवपूर्व और नवजात शिशु के जीवित रहने में सुधार के लिए मृत्यु दर और इसके कारणों का विश्लेषण महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वास्थ्य प्रणालियों की कमजोरियों की पहचान करने और भविष्य में ऐसी मौतों को रोकने के लिए उपायों को लागू करने के लिए प्रेरित करेगा।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक रूप नारायण शर्मा ने पॉवर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से एमपीडीएसआर के महत्व और प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एमपीडीएसआर एक गुणवत्ता सुधार हस्तक्षेप के रूप में कार्य करता है, जिसका उद्देश्य मातृ और नवजात शिशु की मृत्यु दर और मृत जन्म के कारणों की पहचान करना, इनका विश्लेषण करना और भविष्य में होने वाली मौतों को रोकने के उपायों को लागू करना है। प्रशिक्षण में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक और अस्पताल प्रबंधक उपस्थित थे।