रोटरी क्लब द्वारा कटे होंठ और तालु के मरीजों की स्क्रीनिंग, ऑपरेशन की तिथि तय
- Post By Admin on Feb 24 2025

लखीसराय : रोटरी क्लब लखीसराय द्वारा कटे होंठ और तालु से ग्रसित मरीजों के लिए एक निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया, जो हर्ष डेंटल क्लिनिक, विद्यापीठ चौक में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर में वाराणसी के स्मयन हॉस्पिटल से आए ख्याति प्राप्त प्लास्टिक सर्जन डॉ. जयंत तपादार ने 24 से अधिक मरीजों की स्क्रीनिंग की।
शिविर के दौरान मरीजों के निःशुल्क ऑपरेशन और फॉलो-अप उपचार की तिथियां तय की गईं। डॉ. तपादार ने मरीजों और उनके परिजनों को पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं से अवगत कराया।
इस आयोजन में रोटरी क्लब लखीसराय के सत्राध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, रोटेरियन डॉ. अरुण कुमार, रोटेरियन डॉ. संतोष कुमार सहित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अन्य सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही। क्लब के पदाधिकारियों ने इस पहल को सफल बनाने के लिए डॉक्टरों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।
रोटरी क्लब लखीसराय का यह प्रयास उन मरीजों के लिए आशा की किरण साबित हुआ, जो आर्थिक तंगी के कारण प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवा पाते। क्लब ने भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई है।