पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, जिला पदाधिकारी ने बच्चों को पिलाई खुराक
- Post By Admin on Dec 17 2025
लखीसराय : भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (दिसंबर राउंड–2025) का शुभारंभ मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में किया गया। अभियान की औपचारिक शुरुआत जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर की।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं आम नागरिकों से अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि पोलियो उन्मूलन की दिशा में यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण है और समाज के सभी वर्गों की सहभागिता से ही इसे शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे, इसके लिए घर-घर जाकर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
यह अभियान 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक संचालित किया जाएगा, जिसके तहत जिले के सभी प्रखंडों में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। अभियान के दौरान जिले के कुल 1,96,008 घरों को कवर करते हुए 1,80,786 बच्चों को टीकाकरण के दायरे में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अभियान के सफल संचालन के लिए 422 घर-घर टीमें, 84 ट्रांजिट टीमें, 19 मोबाइल टीमें एवं 11 एकल कर्मी दल गठित किए गए हैं। इस प्रकार कुल 536 टीमें अभियान में सक्रिय रहेंगी, जिनकी निगरानी के लिए 156 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। बड़हिया, चानन, हलसी, लखीसराय शहरी एवं ग्रामीण, पिपरिया, रामगढ़ चौक और सूर्यगढ़ा प्रखंडों में विशेष तैयारियां की गई हैं। वहीं संवेदनशील एवं अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त टीमों की तैनाती की गई है।
ट्रांजिट टीमों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौक-चौराहों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगाया गया है ताकि बाहर से आने-जाने वाले परिवारों के बच्चों को भी पोलियो की खुराक दी जा सके। जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्यकर्मियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलवाएं और पोलियो मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।