पतंजलि योगपीठ ने किया योग कक्षा संचालन, रोगों से मुक्ति पर दी गई जानकारी

  • Post By Admin on Feb 14 2025
पतंजलि योगपीठ ने किया योग कक्षा संचालन, रोगों से मुक्ति पर दी गई जानकारी

लखीसराय : जिला मुख्यालय चितरंजन रोड स्थित भारती सभागार में गुरुवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के लखीसराय शाखा द्वारा योग कक्षा का आयोजन किया गया। इस कक्षा का निरीक्षण दक्षिण बिहार राज्य प्रभारी सुनील स्वाभिमानी ने किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए।

कार्यक्रम की शुरुआत आगंतुक अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। जिला संगठन मंत्री प्रोफेसर मनोरंजन कुमार ने आगंतुकों का स्वागत किया और कार्यक्रम को उद्घाटित किया। इसके बाद, डॉक्टर मंजय कश्यप ने संगीत की प्रस्तुति दी।

योगाचार्य और जिला प्रभारी किसान समिति आनंदी मंडल ने उपस्थित लोगों को विभिन्न योग आसनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया। राज्य प्रभारी सुनील स्वाभिमानी के निर्देश पर योगाभ्यास कार्यक्रम के साथ-साथ योग से असाध्य बीमारियों से मुक्ति की संबंधित विस्तृत जानकारी भी दी गई।

योगाभ्यास कार्यक्रम के बाद अशोक धाम स्थित अग्रसेन भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन की अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष और मुख्य योग प्रशिक्षक अरविंद कुमार भारती ने की। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने “करें योग रहें निरोग” को आधार मानते हुए स्वामी रामदेव की आकांक्षा को पूर्ण करने और समस्त संसार को रोग मुक्त करने हेतु सर्वोत्तम योगदान देने का संकल्प लिया। साथ ही, देशहित और सनातन धर्म की रक्षा करने की शपथ भी ली गई।

इस कार्यक्रम में डॉ. मनोज कुमार चौधरी, रविंद्र साव, अमित कुमार, नित्यानंद सिंह, हरि दर्श सिंह उर्फ चुन्नू भाई, प्रखंड प्रभारी रामाशीष सिंह, संवाद प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, जिला प्रभारी ज्वाला प्रसाद, अविनाश कुमार, वाल कवि लक्ष्मी नारायण कृष्णा, हरिओम कृष्णा, वकील सिंह और अन्य ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षक भारती ने सभी का धन्यवाद किया और इस प्रकार कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।