ASG अस्पताल में ऑप्टोमेट्री प्रशिक्षण कार्यक्रम, विशेषज्ञों ने उन्नत दृष्टि देखभाल तकनीकों पर दिया मार्गदर्शन

  • Post By Admin on Mar 23 2025
ASG अस्पताल में ऑप्टोमेट्री प्रशिक्षण कार्यक्रम, विशेषज्ञों ने उन्नत दृष्टि देखभाल तकनीकों पर दिया मार्गदर्शन

मुजफ्फरपुर : वर्ल्ड ऑप्टोमेट्रिस्ट डे की पूर्व संध्या पर जिले के हाथी चौक स्थित ASG अस्पताल में रविवार को एक विशेष ऑप्टोमेट्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ऑप्टोमेट्री क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों और छात्रों को नवीनतम तकनीकों और दृष्टि देखभाल के उन्नत तरीकों से अवगत कराना था।  

कार्यक्रम में डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. शम्स तबरेज़, डॉ. अभिनव कुमार और डॉ. सी. रामप्रिय ने बतौर विशेषज्ञ हिस्सा लिया और प्रतिभागियों को आधुनिक डायग्नोस्टिक तकनीकों, मरीज प्रबंधन की रणनीतियों और निवारक नेत्र देखभाल की बारीकियों की जानकारी दी। विशेषज्ञों ने हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग और इंटरएक्टिव सत्रों के जरिए प्रतिभागियों को व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान किया।  

इस मौके पर डॉ. अमरेंद्र कुमार ने कहा, "ऑप्टोमेट्रिस्ट्स आंखों की बीमारियों की समय पर पहचान और रोकथाम में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे कार्यक्रमों से उनका ज्ञान और कौशल दोनों मजबूत होते हैं, जिससे मरीजों को बेहतर नेत्र चिकित्सा सेवा मिलती है।"

वहीं, डॉ. शम्स तबरेज़ ने कहा, "तेजी से बदलती तकनीकों और नए शोध कार्यों की जानकारी ऑप्टोमेट्रिस्ट्स के लिए बेहद जरूरी है। इस तरह के प्रशिक्षण उन्हें अपनी पेशेवर क्षमता निखारने का अवसर देते हैं और वे समाज में बेहतर नेत्र स्वास्थ्य सुनिश्चित कर सकते हैं।"

कार्यक्रम में आदर्श इंडिया टेक्निकल एंड पैरामेडिकल कॉलेज के ऑप्टोमेट्री छात्रों ने भी भाग लिया। छात्रों ने विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त कर अपने कौशल को निखारने का मौका पाया। उनके लिए यह कार्यक्रम व्यावहारिक ज्ञान और नवीनतम तकनीकों को सीखने का सुनहरा अवसर साबित हुआ।  

इस अवसर पर गणेश कुमार और कन्नू प्रिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, दोनों ही पेशेवर ऑप्टोमेट्रिस्ट हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ऑप्टोमेट्रिस्ट्स, छात्रों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया, जिससे यह आयोजन नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता और ऑप्टोमेट्री समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल बन गया।  

कार्यक्रम का संचालन अस्पताल प्रबंधक रंजीत कुमार और क्षेत्र प्रबंधक राजन कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया।  

गौरतलब है कि हर साल 23 मार्च को वर्ल्ड ऑप्टोमेट्रिस्ट डे मनाया जाता है, ताकि नेत्र स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाई जा सके और ऑप्टोमेट्रिस्ट्स के योगदान को सम्मान दिया जा सके। ASG अस्पताल की यह पहल नेत्र स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्टता और पेशेवर विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।