सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजगढ़ा में 3.5 लाख से अधिक आबादी को मिल रही स्वास्थ्य सेवाएं

  • Post By Admin on Dec 12 2024
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजगढ़ा में 3.5 लाख से अधिक आबादी को मिल रही स्वास्थ्य सेवाएं

लखीसराय : जिले का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजगढ़ा पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र था लेकिन क्षेत्र की बढ़ती आबादी को देखते हुए इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित किया गया। वर्तमान में, इस केंद्र से प्रखंड के 24 पंचायतों और 4 नगर पंचायतों के लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं जिनकी कुल आबादी 3,84,000 से अधिक है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाई के दिवाकर ने बताया कि वे सभी स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण करते हैं ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी सेवा प्रभावित न हो और सभी समुदाय को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अपनी विस्तृत सेवाओं के कारण अन्य स्वास्थ्य संस्थानों से अलग है।

इसी तरह, संस्थागत प्रसव के संबंध में 31 वर्षीय पारो देवी ने बताया कि उन्होंने इस सामुदायिक केंद्र में प्रसव कराया और उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने हर कदम पर उनकी मदद की और प्रसव को सहज और सुरक्षित बनाया।

इस केंद्र का उद्देश्य समुदाय के समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है और यहां की सुविधाएं लगातार बढ़ाई जा रही हैं ताकि सभी रोगियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।