जिला समाहरणालय में सभी कर्मियों को फाइलेरिया उन्मूलन के तहत दी गई दवा
- Post By Admin on Aug 24 2024

लखीसराय: फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले में चल रहे सर्व-जन दवा सेवन अभियान के तहत शनिवार को जिला समाहरणालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीडीसी कुंदन कुमार, उपसमाहर्ता, और जिला पुलिस अधीक्षक सहित समाहरणालय के सभी विभागों के कर्मियों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई।
कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए डीडीसी कुंदन कुमार ने कहा कि फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए दवा का सेवन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जोर देते हुए कहा, "यदि फाइलेरिया की बीमारी हो जाती है, तो व्यक्ति को पूरी जिंदगी एक अपाहिज की तरह बितानी पड़ सकती है। सरकार का उद्देश्य है कि 2027 तक इस बीमारी को जड़ से समाप्त किया जाए, और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है। लेकिन समुदाय के सभी लोगों की सहभागिता के बिना इस लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल होगा।"
उन्होंने कोविड-19 के अनुभव का उदाहरण देते हुए कहा, "जिस प्रकार कोविड-19 के दौरान समुदाय के सभी लोगों ने मिलकर इस बीमारी का सामना किया और उसे दूर भगाया, उसी तरह फाइलेरिया की दवा को भी बिना किसी डर के सभी को खाना चाहिए।"
जिले में सर्व-जन दवा सेवन अभियान जारी
सिविल सर्जन डॉ. बीपी सिन्हा ने बताया कि जिले में सर्व-जन दवा सेवन अभियान सभी जगहों पर चलाया जा रहा है, जो 29 अगस्त तक जारी रहेगा। इसके बाद मॉप-अप राउंड भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन व्यक्तियों को दवा दी जाएगी जो अब तक इस अभियान से छूट गए हैं।
इस अवसर पर वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी भगवान दास, शालिनी कुमारी, जीएनएम सोना राम के साथ पीसीआई के प्रतिनिधि अरविंद श्रीवास्तव और राघवेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे।
डीडीसी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से जिलेवासियों से अपील की है कि वे फाइलेरिया की दवा का सेवन करें और इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें, ताकि जिले को इस गंभीर बीमारी से मुक्त किया जा सके।