माँ बाला त्रिपुर सुंदरी रक्तदान समूह द्वारा स्व. चंदन कुमार और स्व. अनुज सिंह की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन
- Post By Admin on Apr 18 2025

लखीसराय : माँ बाला त्रिपुर सुंदरी रक्तदान समूह, बड़हिया द्वारा पूर्व थानाध्यक्ष स्व. चंदन कुमार और समाजसेवी स्व. अनुज सिंह उर्फ पिंटू की श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सदर अस्पताल के रक्त केंद्र में किया गया। इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राकेश कुमार, डॉ. अश्विनी कुमार और माहिसोणा पैक्स अध्यक्ष श्री दिगम कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम में सिंटू सिंह, पिंटू सिंह और अस्पताल प्रबंधक श्रीनंद किशोर भारती ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस रक्तदान शिविर में नौ व्यक्तियों ने अपना रक्त दान किया, जिससे "रक्तदान - जीवनदान" का संदेश साकार हुआ। रक्तदान करने वालों में माँ बाला त्रिपुर सुंदरी रक्तदान समूह के संस्थापक रिक्की कुमार उर्फ रौशन कुमार सिंह, राघवेंद्र कुमार, अंकुल कुमार, गुलशन कुमार, सुधांशु कुमार, रौशन कुमार, धीरज कुमार, दिलीप कुमार और ऋषिकेश कुमार शामिल थे।
रक्तदान शिविर के आयोजन को सफल बनाने में रक्त केंद्र के प्रयोगशाला प्रावैधिक अभिषेक कुमार, परामर्शी गुड्डू कुमार, डाटा ऑपरेटर आनंद कुमार और जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद रॉय का भी अहम योगदान रहा। इस आयोजन ने समाज में रक्तदान के महत्व को उजागर किया और जनसेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाई।