लायंस क्लब द्वारा नि:शुल्क मधुमेह एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 187 लोगों ने लिया लाभ

  • Post By Admin on Apr 20 2025
लायंस क्लब द्वारा नि:शुल्क मधुमेह एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 187 लोगों ने लिया लाभ

लखीसराय : समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए लायंस क्लब लखीसराय ने रविवार को लायंस फाउंडेशन हॉल में नि:शुल्क मधुमेह (डायबिटीज) एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को समय पर रोग की पहचान और नियंत्रण के लिए प्रारंभिक जांच की सुविधा देना था।

शिविर में कुल 187 लोगों की मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) की जांच की गई। इस कार्य में डॉ. नवाब (डायबिटीज निदेशक) ने अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने मरीजों को न सिर्फ जांच रिपोर्ट की जानकारी दी, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाते हुए जीवनशैली में सुधार के लिए आवश्यक परामर्श भी दिया। सभी मरीजों को आवश्यक दवाएं नि:शुल्क प्रदान की गईं।

इसके साथ ही 32 जरूरतमंदों की नेत्र जांच भी की गई, जिनमें से कई को चश्मा उपलब्ध कराने और आगे के इलाज के लिए चिन्हित किया गया। नेत्र परीक्षण कार्य में अनुभवी विशेषज्ञों की टीम ने सेवा भाव से योगदान दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब अध्यक्ष संजीव कुमार स्नेही ने की। इस अवसर पर लायन रंजन स्नेही, लायन प्रेमचंद कुमार और लायन गौतम गिरियागे सहित क्लब के अन्य प्रमुख सदस्य भी मौजूद रहे। इन्होंने आयोजन की व्यवस्था, मरीजों की सुविधा और समुचित संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।

स्थानीय लोगों ने इस प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना की और बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता इस आयोजन की सफलता का परिचायक बनी। क्लब की ओर से बताया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा, ताकि समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें।