लायंस क्लब लखीसराय ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

  • Post By Admin on Feb 10 2025
लायंस क्लब लखीसराय ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

लखीसराय : लायंस क्लब लखीसराय ने रविवार को एक और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह शिविर लायंस फाउंडेशन हॉल, चितरंजन रोड में आयोजित किया गया, जहां विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और नेत्र रोगों की निःशुल्क जांच शामिल थी।

इस शिविर का आयोजन लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया था। शिविर में 250 से अधिक स्थानीय लोगों ने भाग लिया और स्वास्थ्य जांच करवाई। डायबिटिक क्लिनिक और आई क्लिनिक के माध्यम से लोगों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और नेत्र जांच की गई। डॉक्टरों की टीम ने इन जांचों को किया और साथ ही डॉ. कुमार अमित ने मरीजों को स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श भी दिया।

शिविर में प्रेमचंद कुमार के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। लायंस क्लब के अध्यक्ष संजीव स्नेही ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना है। हम आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।”

इस शिविर में क्लब के चार्टर मेंबर लायन राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, सदस्य लायन अमित सिन्हा, लायन रंजन स्नेही और शहर के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। उनका समर्थन इस आयोजन को और भी प्रभावशाली और सफल बनाने में मददगार साबित हुआ।