सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत, जिलाधिकारी ने खुद खाकर दी मिसाल
- Post By Admin on Aug 10 2024
लखीसराय: जिले में शनिवार से सर्वजन दवा सेवन अभियान (एमडीए/आईडीए) का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी रजनीकांत ने खुद फाइलेरिया की दवा खाकर अभियान की शुरुआत की। यह अभियान आगामी सत्रह दिनों तक जिले के सभी प्रखंडों में चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने समुदाय से अपील करते हुए कहा, "फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सभी लोग बेहिचक दवा का सेवन करें। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। यदि दवा के बाद किसी को मिचली, पेट में दर्द, हल्का बुखार, या सिर दर्द हो, तो इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसका अर्थ है कि उनके शरीर में मौजूद माइक्रो फाइलेरिया परजीवी मर रहे हैं। यह एक शुभ संकेत है। इसलिए, सभी लोग दवा का सेवन अवश्य करें ताकि 2027 तक हम फाइलेरिया का पूरी तरह से उन्मूलन कर सकें।"
सख्त निर्देश: दवा को बाटें नहीं, खुद खिलाएं
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार भारती ने बताया कि जिले की लक्षित आबादी 13,10,000 है, जिसके लिए कुल 600 टीमें और 60 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि दवा को किसी भी व्यक्ति को बांटा नहीं जाए, बल्कि उनके सामने ही खिलाया जाए, ताकि फाइलेरिया उन्मूलन में हमारी सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
विशेष निर्देश:
- दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, और गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को छोड़कर सभी को दवा खिलाई जाएगी।
- दवा खाली पेट नहीं खानी है।
- दवा का सेवन स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति में ही करना है।
इस अवसर पर डीएस डॉ. राकेश कुमार, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी गौतम प्रसाद, शालिनी कुमारी, भगवान दस, वेक्टर जनित रोग सलाहकार नरेंद्र कुमार, एफएलए संदीप आनंद और सीफार, पीरामल, एवं पीसीआई के प्रतिनिधि उपस्थित थे।