निजी स्वास्थ्य संस्थानों को एचएमआईएस पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने का निर्देश
- Post By Admin on Feb 27 2025

लखीसराय : राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर अब सभी निजी स्वास्थ्य संस्थानों को टीकाकरण, मरीजों की जानकारी और स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित आंकड़े एचएमआईएस पोर्टल पर उपलब्ध करानी होंगी। इस संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित सभागार में सिविल सर्जन डॉ. बीपी सिन्हा की अध्यक्षता में निजी स्वास्थ्य संस्थानों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिवार नियोजन, टीकाकरण, प्रसव और प्रसव पूर्व जांच जैसे स्वास्थ्य सेवाओं के आंकड़ों की एचएमआईएस पोर्टल पर रिपोर्टिंग और निबंधन के लिए निजी स्वास्थ्य संस्थानों को प्रशिक्षण दिया गया।
सिविल सर्जन ने सभी निजी स्वास्थ्य संस्थानों से आग्रह किया कि वे बिना किसी भय और संकोच के सरकार के ऑनलाइन पोर्टल, एचएमआईएस के माध्यम से डाटा साझा करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी निजी स्वास्थ्य संस्थान जल्द से जल्द एचएमआईएस पोर्टल पर निबंधन कराएं और इस माह से अपने संस्थान का रिपोर्ट हर महीने की 5 तारीख तक अपलोड करना सुनिश्चित करें।
बैठक में डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने रिपोर्टिंग की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी, वहीं एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार भारती ने बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार को निजी स्वास्थ्य संस्थानों का डाटा प्राप्त करना आवश्यक है। डॉ. जुली ने एचएमआईएस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। बैठक में 11 निबंधित निजी स्वास्थ्य संस्थानों को उनका आईडी और पासवर्ड प्रदान किया गया।
इस बैठक में पीएसआई इंडिया के अमित कुमार, निजी स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सक और प्रतिनिधि, आईएमए के प्रतिनिधि, डीसीएम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।