इनरव्हील क्लब ने संयुक्त रूप से 20 मरीजों के मोतिया बिंद का कराया ऑपरेशन

  • Post By Admin on Mar 21 2025
इनरव्हील क्लब ने संयुक्त रूप से 20 मरीजों के मोतिया बिंद का कराया ऑपरेशन

मुजफ्फरपुर : गुरूवार को इनरव्हील क्लब गुजफ्फरपुर, जागृति, लिच्छवी तथा सृजन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में और अखण्ड ज्योति आई हॉस्पीटल की मदद से भथुआ गाँव के राम जानकी मंदिर के पास एक “फ्री आँख जाँच शिविर” लगाया गया, जिसमें गाँव के लगभग 200 लोगों ने अपनी आँखों की जाँच कराई।

शिविर में अखण्ड ज्योति आई हॉस्पीटल से पांच अनुभवी डॉक्टरों ने अपनी सेवा दी। जाँच के दौरान 25 गाँववासियों को मोतिया बिंद की शिकायत पाई गई। जिनका ऑपरेशन अखण्ड ज्योति आई हॉस्पीटल में कराया गया। 

इन ऑपरेशनों के लिए एक मरीज से 2000 रुपए लिया जाता है, लेकिन इन 20 मरीजों का कुल 40,000 रुपए का खर्च सभी क्लबों ने मिलकर उठाया। इसके अलावा सभी ऑपरेशन किए गए मरीजों को क्लब की ओर से छाता, तौलिया, बिस्किट और जूस भी दिए गए।

मौके पर इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर की अध्यक्ष रूपा सिन्हा, पीपी सुधा सिंह, जागृति क्लब की अध्यक्ष स्मृति बाला, माला सिंह, प्रतिमा, सृजन क्लब की नुपुर और एडिटर डॉ. बेनू वर्त्तिका उपस्थित थीं।