स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का 17 से शुभारंभ, स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेंगे शिविर
- Post By Admin on Sep 10 2025
.jpg)
लखीसराय : राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के निर्देश पर मंगलवार को एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई, जिसमें ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के संचालन से जुड़े दिशा-निर्देश साझा किए गए। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे प्रदेश में चलेगा।
बैठक में सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक तथा प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक शामिल हुए। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक और जिला योजना समन्वयक ने बताया कि अभियान के अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल और जिला अस्पतालों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक स्वास्थ्य शिविर की तिथि राज्य स्तर से उपलब्ध कराए गए वेबपोर्टल पर योजना तैयार कर अपलोड करनी होगी। शिविर संपन्न होने के बाद उसकी उपलब्धियों को भी पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य रहेगा।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में जहां सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी तैनात हैं, वहां अभियान के पहले दिन शिविर आयोजित किया जाए। इसके लिए प्रखंड स्तर पर संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
अंत में जिला योजना समन्वयक ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वेबपोर्टल पर स्वास्थ्य शिविर की योजना दर्ज करने और उपलब्धि अपलोड करने की विस्तृत जानकारी दी।