लायंस क्लब के तत्वावधान में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों मरीजों ने लिया लाभ
- Post By Admin on Apr 13 2025
.jpg)
लखीसराय : लायंस क्लब लखीसराय के तत्वावधान में रविवार को चितरंजन रोड स्थित लायंस फाउंडेशन हॉल में नियमित रूप से आयोजित होने वाले साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इस सप्ताह भी सफलतापूर्वक किया गया। शिविर में क्लब के डॉक्टर कुमार अमित ने मरीजों को मुफ्त परामर्श दिया और लगभग 245 मरीजों की उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच निःशुल्क की गई।
क्लब के सदस्य प्रेमचंद कुमार के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों के बीच आवश्यक दवाओं का भी मुफ्त वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त, क्लब की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें कोलकाता से आए विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक द्वारा करीब 32 मरीजों की आंखों की जांच की गई।
विशेष बात यह रही कि क्लब केवल 300 रुपए में आंखों की जांच के साथ-साथ चश्मे का फ्रेम और पावर वाला शीशा भी उपलब्ध करा रहा है, जिससे आम लोगों को किफायती दर पर सुविधा मिल रही है।
शिविर में क्लब अध्यक्ष संजीव स्नेही, सचिव संजीव कुमार, मनोरंजन कुमार, रंजन स्नेही, प्रेमचंद कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। क्लब के इस पहल की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की है।