राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर जिला स्तरीय समन्वय बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Sep 04 2025
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर जिला स्तरीय समन्वय बैठक आयोजित

लखीसराय : जिले के समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (NDD) को लेकर जिला स्तर पर समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त (DDC) लखीसराय ने की और संचालन सिविल सर्जन सह-सचिव जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा किया गया।

बैठक में सुचारिता घोष, गांधी फेलो और पिरामल स्वास्थ्य के NDD समन्वयक ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कृमि मुक्ति अभियान से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने कृमि संक्रमण के लक्षण, प्रभाव, बचाव के उपाय और बाल स्वास्थ्य पर इसके व्यापक प्रभाव पर चर्चा की।

उप विकास आयुक्त ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और 19 सितंबर को मॉप-अप दिवस के अवसर पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक देने का निर्देश दिया। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया, जो 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों और किशोरों का सर्वे करंगी, जिनमें स्कूल में नामांकित नहीं हैं या स्कूल नहीं जाते। आशा कार्यकर्ता यह सूची आंगनबाड़ी सेविका को सौंपेंगी और आंगनबाड़ी सेविका एवं विद्यालय शिक्षक मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पात्र बच्चा दवा से वंचित न रहे।

बैठक में सभी प्रखंडों से लक्षित टैबलेट उपभोग, रिपोर्टिंग संरचना और समय-सीमा पर विशेष जोर दिया गया। निजी विद्यालय संचालकों को भी कार्यक्रम में शामिल करने के लिए अलग से पत्र भेजने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर मातृ-मृत्यु की समीक्षा भी की गई। अप्रैल 2025 से अगस्त 2025 तक जिले में कुल सात गर्भवती महिलाओं की मृत्यु रिपोर्ट की गई। उप विकास आयुक्त ने चार मामलों की गहन समीक्षा करते हुए सुधारात्मक कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पोषण पुनर्वास केंद्र में केवल 10 बच्चों की भर्ती होने पर उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आशा, सेविका और RBSK टीम के माध्यम से अतिकुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग की जाए और प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य संस्थान में जांच कराने के बाद ही पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती किया जाए।

बैठक में डीपीओ, डीईओ, डीपीएम, सभी एमओआईसी, डीपीसी, बीएचएम, सभी प्रखंडों के सीडीपीओ और निजी विद्यालयों के शिक्षकगण उपस्थित रहे।