हलसी प्रखंड में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की जांच

  • Post By Admin on May 08 2025
हलसी प्रखंड में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की जांच

लखीसराय : जिले के हलसी प्रखंड परिसर में गुरुवार को दिव्यांग जांच एवं प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न रोगों से ग्रसित बच्चों की जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।

विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की जांच

शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी हलसी डॉक्टर रहमान और आंख, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश कुमार ने 22 दिव्यांग बच्चों की जांच की। शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया भी संपन्न की गई।

शिविर के आयोजन की व्यापक तैयारी

प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद ने बताया कि शिविर में अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, आंगनबाड़ी केंद्रों, टोला सेवकों और तालिमी वर्करों के माध्यम से सूचना पहुंचाई गई थी। इसके अलावा, बच्चों और उनके अभिभावकों को शिविर में आने के लिए प्रेरित किया गया।

स्वास्थ्य सहयोग में सक्रिय भागीदारी

शिविर के दौरान रमाकांत सिंह, अनिल कुमार, दिलीप रावत और सोनम कुमारी ने चिकित्सकों के कार्य में सहयोग प्रदान किया। वहीं, न्यायिक सहायता के संदर्भ में डालसा के सचिव राजू कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया और लोगों से संवाद किया।

अभिभावकों को न्यायिक सहायता की जानकारी

पीएलवी ममता कुमारी ने शिविर में उपस्थित अभिभावकों को न्यायिक सहायता के प्रावधानों के बारे में बताया और जरूरतमंद लोगों को कानूनी सहायता प्राप्त करने के तरीकों की जानकारी दी।

दिव्यांग बच्चों के प्रति सराहनीय पहल

शिविर में दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से दिव्यांग बच्चों को आवश्यक सहायता और सुविधाएं मिलने में मदद मिलती है।