विश्व श्रवण दिवस पर विशेष शिविर आयोजित
- Post By Admin on Mar 04 2024

लखीसराय : सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में विश्व श्रवण दिवस के उपलक्ष्य में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर जीएनएम की प्रशिक्षुओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
शिविर में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. बी.पी. सिन्हा ने कहा कि कान में भारीपन महसूस होने पर, कान से गंदगी निकलने पर या फिर कम सुनाई देने पर अविलंब चिकित्सक से मिलकर समुचित ईलाज करवाना चाहिए अन्यथा भविष्य में बहरेपन की समस्या आ सकती है। ऐसे में सतर्क रहने और तत्काल इन लक्षणों को पाते ही अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में पहुंचकर समुचित ईलाज की सुविधा का लाभ उठाना चाहिए।
वहीं, एमसीडी पदाधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार ने कहा कि कानों को सुरक्षित रखने के लिए तेज आवाज से बचना चाहिए, ईयर फोन का प्रयोग कम करना चाहिए और कानों की साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए। ईयरफोन के इस्तेमाल से हरसंभव बचने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि ईएनटी चिकित्सक जिले में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में बहरेपन की समस्या का ईलाज करने को तैनात है। समस्या होने पर तत्काल ही ईलाज की सुविधा लेना चाहिए। बहरेपन के प्रति जागरूक करने को लेकर जिले के सभी सीएचसी, एपीएचसी तथा पीएचसी में विश्व श्रवण दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया।