चिकन खाने से पहले रहें सावधान, बर्ड फ्लू ने दिया दस्तक
- Post By Admin on Feb 10 2025

रांची : एक बार फिर बर्ड फ्लू का प्रकोप सामने आया है। इस वायरस की पुष्टि अब तक के जांच परिणामों से हो चुकी है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस प्रकोप के चलते, बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वेटरनरी कॉलेज के परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
बर्ड फ्लू की पुष्टि, मुर्गियों में हो रही असामान्य मौतें
रांची में पिछले कई दिनों से लगातार मुर्गियों की असामान्य तरीके से मौत हो रही थी। इन घटनाओं को देखते हुए वेटनरी कॉलेज ने सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे थे। जांच में H5N1 स्ट्रेन के बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके बाद, जिला पशुपालन विभाग ने एहतियात बरतते हुए बर्ड फ्लू प्रभावित मुर्गियों को नष्ट करने का निर्णय लिया है ताकि वायरस का फैलाव न हो सके।
कंटेनमेंट जोन और एहतियात
बर्ड फ्लू के फैलाव को रोकने के लिए बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के 10 किलोमीटर के क्षेत्र को सर्विलांस जोन बना दिया गया है। इसके अलावा, प्रभावित फार्म को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस दौरान फार्म के अंदर मौजूद बची हुई मुर्गियों को नष्ट करने के लिए पीपीई किट पहने पांच सदस्यीय टीम काम कर रही है।
पशुपालन विभाग की ओर से अलर्ट
जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि यह खास किस्म की मुर्गियों में बर्ड फ्लू पाया गया है और लोग घबराएं नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि इस वायरस से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और मुर्गियों को नष्ट करने का कार्य तेज़ी से चल रहा है।
चिकन खाने में सावधानी बरतें
बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए विभाग ने लोगों से चिकन खाने में सतर्क रहने की अपील की है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि मुर्गियों से जुड़े मामलों में एहतियात बरतने की जरूरत है, लेकिन चिकन खाने से वायरस फैलने की संभावना बहुत कम है अगर उसे ठीक से पकाया जाए।
स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और इस वायरस के फैलाव को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारियों ने मुर्गी पालन से जुड़े लोगों को पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है और इसके साथ ही बर्ड फ्लू के लक्षणों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।