झारखंड : पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के करीबियों पर ईडी का शिकंजा, 8 ठिकानों पर छापेमारी

  • Post By Admin on Jul 04 2025
झारखंड : पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के करीबियों पर ईडी का शिकंजा, 8 ठिकानों पर छापेमारी

रांची : झारखंड में कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर हैं। शुक्रवार सुबह ईडी ने अंबा प्रसाद के करीबी लोगों के आठ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर राज्य की सियासत में हलचल मचा दी। यह कार्यवाई कोयला परिवहन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और पावर सेक्टर से जुड़ी एक चर्चित कंपनी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, रांची, हजारीबाग और बड़कागांव में की गई इस कार्यवाई में ईडी की टीमें अंबा प्रसाद के करीबी संजीत के किशोरगंज स्थित आवास, निजी सहायक संजीव साव, मनोज दांगी और पंचम कुमार सहित अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही हैं। सभी स्थानों पर सुरक्षा बलों की कड़ी तैनाती की गई है।

इससे पहले मार्च 2024 में भी ईडी ने अंबा प्रसाद, उनके पिता और झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, भाई अंकित राज और अन्य करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर 35 लाख रुपए नकद, कई आपत्तिजनक दस्तावेज, नकली टिकटें, हस्तलिखित रसीदें और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए थे।

सूत्रों का मानना है कि इस बार की कार्यवाही उन्हीं साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है, जो पहले की जांच में सामने आए थे। ईडी की टीमें अब इनसे जुड़े वित्तीय लेन-देन, जमीन सौदों और खनन से जुड़े दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि अंबा प्रसाद और उनके परिवार से जुड़ी करीब 10 कंपनियां जांच के घेरे में हैं। इससे पहले भी ईडी ने अंबा प्रसाद, उनके पिता योगेंद्र साव और भाई अंकित राज को रांची स्थित जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था।

गौरतलब है कि अंबा प्रसाद वर्ष 2019 में बड़कागांव सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुई थीं। इस सीट से उनके माता-पिता — योगेंद्र साव और निर्मला देवी भी पूर्व में विधायक रह चुके हैं। ईडी की ताजा कार्यवाई से झारखंड की सियासत में हड़कंप मच गया है और विपक्ष ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।