शहनाज गिल के इवेंट वीडियो पर भड़के यूजर्स, एटीट्यूड को लेकर किया ट्रोल
- Post By Admin on Mar 06 2025

चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल, आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती बन चुकी हैं, हाल ही में एक इवेंट में अपने व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में आईं। बिग बॉस 13 में अपनी उपस्थिति के बाद शहनाज को मिली पॉपुलैरिटी ने उन्हें म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में भी आगे बढ़ाया। लेकिन अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके चलते यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
क्या था वीडियो में?
यह वीडियो शहनाज गिल के एक इवेंट का है, जिसमें एक महिला शहनाज से ब्रांड प्रमोशन के लिए संपर्क करने की इच्छा जताती है। महिला की बात सुनते ही शहनाज का जवाब था, “आपके पास पैसे हैं?” महिला ने जवाब दिया, “बिल्कुल, अभी भी हैं।” इसके बाद शहनाज ने और भी कड़वा जवाब दिया, “आप मुझे अफोर्ड नहीं कर पाएंगी।” जब महिला ने हार नहीं मानी, तो शहनाज ने कहा, “ठीक है, वो रहा मेरा मैनेजर, आपको उनसे बात करनी पड़ेगी।”
यूजर्स का गुस्सा और ट्रोलिंग
शहनाज गिल का यह एटीट्यूड उनके फैंस को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर शहनाज को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। कई यूजर्स ने उनके एटीट्यूड को घमंडी और अभिमानी बताया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “घमंडी कहीं की।” एक अन्य यूजर ने कहा, “सिद्धार्थ को पसंद थी, इसलिए सबको पसंद थी, बाकी इसमें कुछ भी अच्छा नहीं है।” कुछ यूजर्स ने तो यह भी कहा कि, “लोगों को केवल उन्हीं स्टार्स को मानना चाहिए, जो लायक होते हैं, बाकी नहीं।” एक और यूजर ने शहनाज को ‘अपने आप को कुछ ज्यादा ही समझ बैठी’ तक करार दिया।
शहनाज का नया रूप
यह वीडियो शहनाज के एक नए रूप को दिखा रहा है, जो उनके फैंस के लिए चौंकाने वाला था। जहां पहले शहनाज अपनी मासूमियत और प्यार भरे अंदाज के लिए जानी जाती थीं, वहीं इस वीडियो के बाद उनका यह एटीट्यूड उनके फैंस के दिलों में सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि, शहनाज गिल के लिए यह पहली बार नहीं है कि वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं, लेकिन इस बार उनके बयान ने लोगों के गुस्से को और बढ़ा दिया है।
फैंस और ट्रोलर्स के बीच डिबेट
शहनाज के फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं, जबकि ट्रोलर्स उनके व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं। यह कहना मुश्किल है कि क्या इस वीडियो से शहनाज की इमेज पर कोई असर पड़ेगा या नहीं, लेकिन एक बात तो साफ है कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने से पीछे नहीं हट रहे हैं।