महिला एवं बाल विकास के चयनित कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र

  • Post By Admin on Jul 23 2024
महिला एवं बाल विकास के चयनित कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र

लखीसराय: मंगलवार को वन स्टॉप सेंटर, लखीसराय में महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत चयनित कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। यह नियुक्ति पत्र मिशन शक्ति एवं मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत एकल पद के लिए चयनित कर्मियों के बीच जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस वंदना पांडेय द्वारा प्रदान किए गए।

डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन योजना के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्तियाँ की गईं: लेखा सहायक के पद पर सुमीत कुमार, वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ के पद पर अमित कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर प्रमित कुमार, और एमटीएस के पद पर अनामिका कौशिक को नियुक्ति पत्र दिए गए। वहीं, सखी वन स्टॉप सेंटर योजना के अंतर्गत मनोसामाजिक परामर्शी के पद पर नूतन कुमारी और कार्यालय सहायक के पद पर प्रमीत कुमार को नियुक्त किया गया।

मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत पालनाघर के लिए क्रेच वर्कर के पद पर लभली कुमारी और सहायक क्रेच वर्कर के पद पर ब्यूटी कुमारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय ने कहा कि कर्मियों की कमी के कारण कुछ कर्मियों पर अधिक दबाव था, लेकिन अब नए चयनित कर्मियों के साथ महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित योजनाओं का कार्य सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा।

पांडेय ने सभी चयनित कर्मियों को निर्देश दिया कि वे स्वस्थ प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र के साथ अपनी सेवा में योगदान करें। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने चयनित कर्मियों को मिशन शक्ति एवं मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा ने नए कर्मियों को उनके कार्य, जॉब प्रोफाइल, और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत चर्चा की।

इस मौके पर जिला समन्वयक मधुमाला कुमारी, केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, और केस वर्कर निभा कुमारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना सहयोग दिया।