डीएम ने की प्रधान सहायकों संग समीक्षा, पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया पर दिया जोर
- Post By Admin on Dec 12 2025
लखीसराय : जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रधान सहायक एवं प्रभारी प्रधान सहायकों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का फोकस आगामी 31 मार्च 2026 तक सेवा निवृत्ति से रिक्त होने वाले पदों पर समयबद्ध और पारदर्शी नियुक्ति/नियोजन प्रक्रिया की तैयारी पर रहा।
बैठक के दौरान डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे सेवा निवृत्ति से रिक्त होने वाले सभी पदों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र के अनुसार अद्यतन रूप से संकलित कर जिला स्थापना शाखा को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सटीक एवं समय पर जानकारी उपलब्ध होने से नियुक्ति प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब रोका जा सकता है।
जिला पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक कार्यालय प्रमुख विभागवार रिक्तियों का विवरण—जैसे स्वीकृत पदों की संख्या, वर्तमान में कार्यरत कर्मियों का पदनाम, कार्यरत पदों की स्थिति तथा सेवानिवृत्ति हेतु चिन्हित कर्मचारियों की सूची—समय पर प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि मानव संसाधन प्रबंधन किसी भी प्रशासन की कार्यकुशलता को सीधे प्रभावित करता है, इसलिए रिक्त पदों की त्वरित पूर्ति के लिए संबंधित विभागों को समय रहते सूचना देना अत्यंत आवश्यक है।
डीएम मिश्र ने सभी प्रखंडों और कार्यालयों से अपेक्षा की कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर संपूर्ण प्रतिवेदन उपलब्ध कराकर नियुक्ति/नियोजन प्रक्रिया को व्यवस्थित और योजनाबद्ध रूप से आगे बढ़ने में सहयोग करें।
बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार समेत विभिन्न विभागों के प्रधान सहायक एवं प्रभारी प्रधान सहायक उपस्थित रहे।