विश्वविद्यालय कुलगीत कमिटी की बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Jul 25 2024
विश्वविद्यालय कुलगीत कमिटी की बैठक आयोजित

मुजफ्फरपुर: बीते गुरुवार को विश्वविद्यालय कुलगीत कमिटी की बैठक मनोविज्ञान विभाग में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कमिटी के संयोजक डॉ. रजनीश कुमार गुप्ता ने की। इस बैठक में डॉ. इंदुधर झा, डॉ. राकेश मिश्रा, डॉ. पयोली और आमंत्रित सदस्य डॉ. ललित किशोर शामिल हुए।

संयोजक डॉ. रजनीश कुमार गुप्ता ने अब तक प्राप्त प्रविष्टियों की जानकारी सदस्यों को दी। बैठक का मुख्य उद्देश्य इन प्रविष्टियों की शैली, विषय-वस्तु, और सृजन कला पर गहन विचार-विमर्श करना था। सदस्यों ने गंभीरता पूर्वक प्रविष्टियों की समीक्षा की और उनमें से कुछ की लेखन कला, शब्दों के संयोजन, और विषय-वस्तु को कुलगीत की अवधारणा के करीब पाया।

सदस्यों ने संबंधित लेखकों को अपनी भावनाओं को कमिटी के समक्ष अभिव्यक्त करने के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया। प्रविष्टियों की समीक्षा के दौरान सदस्यों ने उन लेखकों की सराहना की जिनकी रचनाएं कुलगीत की अवधारणा के अनुरूप थीं।

गौरतलब है कि कुलगीत प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 30 जुलाई, 2024 है। कमिटी की अगली बैठक महीने के अंतिम दिन आयोजित की जाएगी, जिसमें प्राप्त प्रविष्टियों पर चर्चा की जाएगी। कमिटी अपने निर्णयों से माननीय कुलपति को अवगत कराएगी और प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई करेगी ।

यह बैठक विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और विश्वविद्यालय के लिए एक समृद्ध कुलगीत चुनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम थी। सदस्यों ने कहा कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य विश्वविद्यालय की पहचान को मजबूती देना और विद्यार्थियों के बीच सांस्कृतिक अभिरुचि को प्रोत्साहित करना है।

कमिटी के इस प्रयास से न केवल विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक परिदृश्य को सशक्त बनाया जाएगा, बल्कि विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता के प्रदर्शन का एक सशक्त मंच भी मिलेगा। अगली बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की उम्मीद है, जो विश्वविद्यालय के कुलगीत के चयन की दिशा में एक अहम कदम होगा।