दो दिवसीय प्रांतीय संस्कृति महोत्सव संपन्न, 600 प्रतिभागियों ने दिखाया कौशल
- Post By Admin on Sep 29 2025

मुजफ्फरपुर : लोक शिक्षा समिति, बिहार के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय संस्कृति महोत्सव रविवार को भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ। समापन सत्र में लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षा का संस्कृति से नाता जय जननी जय भारत माता है।” उन्होंने कहा कि विद्या भारती से जुड़े विद्यालयों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं।
महोत्सव में संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच, संस्कृत प्रश्नमंच, इंग्लिश क्विज, मूर्तिकला, आशु भाषण और कथा कथन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए और प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों का चयन आगामी क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया, जो झारखंड के लोहरदगा में आयोजित होगी।
समापन समारोह का संचालन मुजफ्फरपुर विभाग के विभाग निरीक्षक श्री राजेश कुमार रंजन ने किया। इस अवसर पर लोक शिक्षा के प्रदेश मंत्री श्री सुबोध कुमार, भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सचिव व लोक शिक्षा समिति के सदस्य डॉ. ललित किशोर राय, प्रो. सत्यनारायण गुप्त, विद्यालय के सचिव डॉ. संजय कुमार, बी.एड कॉलेज के प्राचार्य श्री राकेश कुमार पाल, विभाग संयोजक श्री अशोक कुमार सिंह समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में करीब 600 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपनी कला व प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह का समापन राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ हुआ।