अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुर्नपरीक्षा का तीसरा और अंतिम दिन कदाचार मुक्त संपन्न
- Post By Admin on Jul 21 2024

लखीसराय: बीपीएससी द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुर्नपरीक्षा का तीसरा और अंतिम दिन जिला मुख्यालय के चार परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हुआ। इस दिन निर्धारित 1578 अभ्यर्थियों में से 1425 ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जबकि 153 अनुपस्थित रहे।
सुबह से ही सभी चार परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया था। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए वीक्षक और पुलिस प्रशासन सुबह 9 बजे से ही केंद्रों पर तैनात थे। कड़ी चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।
राजकीय पॉलिटेक्निक प्रशिक्षण संस्थान में 396 अभ्यर्थियों में से 44 अनुपस्थित रहे। के आरके उच्च विद्यालय में 504 में से 36 अनुपस्थित रहे, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय में 300 में से 29 अनुपस्थित रहे और राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय में 378 में से 44 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने बताया कि किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी भी अभ्यर्थी के निष्कासन की कोई सूचना नहीं है। पहले दिन 10 परीक्षा केंद्रों पर, दूसरे दिन पांच केंद्रों पर और तीसरे एवं अंतिम दिन चार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।