डीएवी पब्लिक स्कूल में समर कैंप का दूसरा दिन रहा रचनात्मकता और खेल गतिविधियों से भरपूर
- Post By Admin on May 20 2025

लखीसराय : बड़हिया एनएच स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में जारी ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) के दूसरे दिन मंगलवार को बच्चों के लिए विविध खेल, योग और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार की देखरेख में हुए इन कार्यक्रमों में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शिक्षा और मनोरंजन का अनोखा संगम
शिविर के प्रथम शिफ्ट में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट की गतिविधियों के अंतर्गत मछली, हवाई जहाज बनाना सिखाया गया। साथ ही ‘बेस्ट फ्रॉम वेस्ट’ की थीम पर क्राफ्ट निर्माण भी कराया गया। कक्षा प्रथम और द्वितीय के बच्चों को ‘बर्थडे कैलेंडर’ बनाना सिखाया गया, वहीं क्ले मॉडलिंग में बच्चों ने गणेश और मोर की सुंदर आकृतियाँ बनाईं।
कक्षा तृतीय और चतुर्थ के छात्रों को योग का प्रशिक्षण राजनंदिनी शर्मा और विकास दुबे द्वारा दिया गया। योगाभ्यास में सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन और भुजंगासन जैसे महत्वपूर्ण योग मुद्राओं का अभ्यास कराया गया। योग के बाद बच्चों ने एक्टिविटी गेम्स में भाग लिया।
दूसरी शिफ्ट में कला और नृत्य की धूम
शिविर के दूसरे सत्र में छोटे बच्चों को ‘क्लैप योर हैंड’ गीत पर नृत्य सिखाया गया। कक्षा 1 और 2 के छात्रों ने ‘फैशन का है ये जलवा’ गीत पर रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा दिखाई। तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चों को ‘डांस का भूत’ गाने पर डांस कराया गया और उन्हें वाद्य यंत्रों का परिचय भी दिया गया।
बच्चों के सर्वांगीण विकास की पहल
शिविर के समापन पर वरिष्ठ शिक्षक निहार रंजन नायक ने कहा कि इन गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों के मानसिक और शारीरिक कौशल को विकसित करना है। बच्चों ने पूरे दिन सीखने के साथ-साथ भरपूर आनंद भी लिया।
डीएवी स्कूल के इस प्रयास को अभिभावकों ने भी सराहा है और समर कैंप के आगामी दिनों के लिए उत्सुकता जताई है।