रसायन विज्ञान का महत्व और दायरा काफी बड़ा है : संजीव राय

  • Post By Admin on Jul 15 2024
रसायन विज्ञान का महत्व और दायरा काफी बड़ा है : संजीव राय

मुजफ्फरपुर: रामदयालु सिंह महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में आयोजित स्नातक सत्र (2024-28) के नव नामांकित छात्रों के अभिमुखीकरण कार्यक्रम में आरनेट लैब प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन बिहार के प्रेसिडेंट श्री संजीव राय ने बतौर मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में भाग लिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में रसायन शास्त्र का महत्व काफी बढ़ गया है और इसमें करियर की असीम संभावनाएं हैं। यह विज्ञान हमारे आसपास की दुनिया को समझने में काफी मदद करता है। डॉक्टर, नर्स, भौतिक विज्ञानी, पोषण विशेषज्ञ, भू विज्ञानी, फार्मासिस्ट और रासायनज्ञ बनने की चाहत रखने वाले सभी छात्रों को रसायन विज्ञान का अध्ययन करना पड़ता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि रसायन विज्ञान का महत्व समय के साथ कम नहीं होगा और इसमें हमेशा अच्छे करियर के अवसर बने रहेंगे।

विशिष्ट वक्ता विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. रामकुमार ने रसायन शास्त्र के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि छात्र अपनी इच्छा शक्ति, बुलंद इरादे और मेहनत से इस विज्ञान में काफी ऊंचा करियर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि एनालिटिकल केमिस्ट, शिक्षक, लैब केमिस्ट, प्रोडक्शन केमिस्ट, रिसर्च एंड डेवलपमेंट मैनेजर, केमिकल इंजीनियरिंग एसोसिएट, बायोमेडिकल केमिस्ट, इंडस्ट्रियल रिसर्च साइंटिस्ट, मटेरियल टेक्नोलॉजिस्ट, क्वालिटी कंट्रोलर और प्रोडक्शन ऑफिसर के रूप में करियर की असीम संभावनाएं हैं।

अभिमुखीकरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. अनिता सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को नए वातावरण में समायोजित होने और सहज बनाने में मदद करना है। उन्होंने बताया कि यह कॉलेज छात्रों के सर्वांगीण विकास में हमेशा से अपनी अहम भूमिका निभाता आया है। उन्होंने कॉलेज में चल रहे कंप्यूटर कोर्स, लैंग्वेज लैब, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद की व्यवस्था का जिक्र किया और छात्रों से अपील की कि वे ऐसे कार्यक्रमों से जुड़कर अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। उन्होंने नव नामांकित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में डॉ. नीलिमा झा, डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. एम. हुसैन, डॉ. तूलिका सिंह, डॉ. मंजरी आनंद, डॉ. श्रुति मिश्रा एवं डॉ. ललित किशोर ने अपने विचार रखे और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंजनी शुक्ला ने किया।