छात्र-शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन

  • Post By Admin on Mar 30 2024
छात्र-शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन

लखीसराय : राजकीयकृत उच्च विद्यालय बीरूपुर में प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार भारती की अध्यक्षता में छात्र-शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 100 शिक्षक व अभिभावक उपस्थित हुए। अरविंद कुमार भारती ने बताया कि अभिभावक छात्र और शिक्षक संगोष्ठी की जरूरत क्यों होती है। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति पर ही उनका परीक्षा फल निर्भर करता है। विद्यालय में जो कुछ कमी है उसे एक माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। 

प्रधानाध्यापक ने सभी अभिभावकों को आश्वस्त किया कि उनके बच्चों के शैक्षिक विकास में विद्यालय भरपूर सहयोग करेगा। बच्चों के मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं भी उन सबों को दिखाई गई। सभी अभिभावकों से आग्रह किया गया कि बच्चों को निश्चित रूप से विद्यालय भेजें। विद्यालय में जो शिक्षक आए हैं वे सभी योग्य हैं और किसी भी विषय में विद्यार्थियों को कोचिंग जाने की जरूरत नहीं है। रोज विद्यालय आएंगे तो समय से पहले सिलेबस पूरा कर लिया जाएगा। नवम वर्ग में संगीता कुमारी प्रथम आई, जिसे प्रधानाध्यापक द्वारा डायरी और कलम देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संजय कुमार चौधरी, हीरा कुमार, मनोज कुमार, श्वेता रानी, अनुपम कुमारी आदि की सराहनीय भूमिका रही।