अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा : दूसरे दिन कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न

  • Post By Admin on Jul 20 2024
अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा : दूसरे दिन कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न

लखीसराय: बीपीएससी द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता की पुनर्परीक्षा का दूसरा दिन जिले के सभी पांच परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त ढंग से समाप्त हुआ। 

दूसरे दिन कुल 2346 निर्धारित अभ्यर्थियों में से 1558 ने परीक्षा दी, जबकि 789 अनुपस्थित रहे। जिला मुख्यालय में स्थित सभी पांच परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गई। परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त वीक्षक भी समय पर उपस्थित हो गए थे।

विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या इस प्रकार रही:
- राजकीय पॉलिटेक्निक प्रशिक्षण संस्थान: 432 में से 160 अनुपस्थित
- बालिका विद्यापीठ विद्या भवन: 600 में से 206 अनुपस्थित
- आरके उच्च विद्यालय: 540 में से 174 अनुपस्थित
- पुरानी बाजार उच्च विद्यालय: 300 में से 93 अनुपस्थित
- राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय: 474 में से 155 अनुपस्थित

जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के अनुसार, किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी अभ्यर्थी के निष्कासन की सूचना नहीं मिली है। पहले दिन 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी, जबकि दूसरे दिन कम अभ्यर्थियों की संख्या के कारण परीक्षा केवल एक परीक्षा केंद्र पर ही आयोजित की गई।