अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुर्नपरीक्षा प्रथम दिन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न
- Post By Admin on Jul 19 2024

लखीसराय: बीपीएससी द्वारा आयोजित तीसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता की पुर्नपरीक्षा जिले के सभी 10 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम दिन सुखद और कदाचार मुक्त रही। इस परीक्षा में प्रथम दिन 4776 अभ्यर्थियों में से 3266 उपस्थित रहे, जबकि 1510 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गई।
बालिका विद्यापीठ विद्या भवन परीक्षा केंद्र से 624 अभ्यर्थियों में से 193 ने परीक्षा में भाग नहीं लिया, जबकि पुरानी बाजार उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से 300 अभ्यर्थियों में से 98 ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने बताया कि किसी भी केंद्र से किसी भी अभ्यर्थी के निष्कासन की कोई रिपोर्ट नहीं है, और परीक्षा की संचालन में कोई अनियमिति नहीं देखी गई।