माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का भव्य आयोजन

  • Post By Admin on May 12 2025
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का भव्य आयोजन

लखीसराय : माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, लखीसराय में दिनांक 10 मई 2025 को प्रतिभा खोज कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उनमें आत्मविश्वास का विकास करना था। कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, गायन, हास्य और कला जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों में अपनी रचनात्मकता और कला का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में छात्रों का उत्साह

प्रतिभा खोज कार्यक्रम में बच्चों की उत्साही भागीदारी ने आयोजन को खास बना दिया। नृत्य प्रतियोगिता में पारंपरिक और समकालीन नृत्यों से माही भारती (कक्षा 7) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विराट (कक्षा 7) और निष्ठा सिंह (कक्षा 6) क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

हास्य प्रतियोगिता में अमन राज (कक्षा 4) ने अपनी हास्य प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और प्रथम स्थान पर रहे। निष्ठा सिंह और संस्कृती आर्य (कक्षा 6) ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि आर्यन राज (कक्षा 4) ने तीसरा स्थान हासिल किया।

गायन प्रतियोगिता में श्रेयांश राज (कक्षा 7) ने शास्त्रीय और भावपूर्ण गीत प्रस्तुत कर प्रथम स्थान पाया। श्रेष्ठ मोहन (सीनियर के.जी.) और अश्मित (कक्षा 6) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कला प्रतियोगिता में संगम राज साह (कक्षा 4) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राखी कुमारी (कक्षा 8) और स्रेजल साह (कक्षा 7) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। शिल्प प्रतियोगिता में आर्या कुमारी (कक्षा 6) प्रथम और तनीश कुमार (कक्षा 8) द्वितीय स्थान पर रहे।

सम्मान और प्रोत्साहन

आज दिनांक 12 मई को प्रातःकालीन सभा के दौरान सभी विजेताओं की घोषणा की गई। विद्यालय के चेयरमैन संजीव स्नेही ने विजेताओं को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं।

विद्यालय परिवार ने सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति को बधाई दी। चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन दिया जाएगा, जिससे बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता रहे।