समर कैंप बना बच्चों के सर्वांगीण विकास का मंच, बच्चों ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा
- Post By Admin on May 21 2025

लखीसराय : स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल, लखीसराय में आयोजित समर कैंप का तीसरा दिन रचनात्मक गतिविधियों और कला-प्रदर्शन से सराबोर रहा। प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार के निर्देशन में हुए इस आयोजन में बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया।
नन्हें हाथों से बनीं रंग-बिरंगी कलाकृतियाँ
समर कैंप के पहले शिफ्ट में नर्सरी से यू.के.जी. तक के बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट तथा क्ले मॉडलिंग के जरिए अपनी कल्पनाओं को आकार दिया। बच्चों ने तरबूज पर AEIOU वॉवेल्स, तालाब में तैरती बत्तखों और फल-सजावट की सुंदर आकृतियाँ बनाईं, जिसने उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गायत्री मंत्र और पॉट पेंटिंग में दिखा अनुशासन और सृजनात्मकता
कक्षा प्रथम और द्वितीय के छात्रों को संगीत शिक्षक दिलीप राय, हिमांशु कुमार एवं संस्कृत शिक्षक राहुल कुमार पांडेय ने गायत्री मंत्र के साथ वैदिक स्तुति मंत्रों का उच्चारण सिखाया। इसके बाद तृतीय और चतुर्थ कक्षा के बच्चों को पॉट पेंटिंग में हाथ आजमाने का अवसर मिला, जिसमें बच्चों ने रंग-बिरंगे पॉट पर आकर्षक चित्रकारी की।
एक्शन राइम्स से लेकर एक्सटेंपर स्पीच तक, दूसरे शिफ्ट में भी रही उत्साह की लहर
दूसरे शिफ्ट में फिर से नन्हें बच्चों ने एक्शन के साथ राइम्स गाना सीखा और खूब आनंद उठाया। कक्षा प्रथम व द्वितीय के बच्चों को एक्सटेंपोर स्पीच के माध्यम से 'सामाजिक सहायक' जैसे विषयों पर बोलने का मौका मिला, जिसमें बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ विचार रखे। वहीं तृतीय और चतुर्थ कक्षा के छात्रों को संगीत शिक्षक द्वारा विद्यालय प्रार्थना का अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम का समापन अनुशासन और सौहार्द्र के साथ
कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ शिक्षक निहार रंजन नायक एवं एस.एन. तिवारी की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मीडिया से जुड़ा कार्य विमलेश पांडे और आरती कुमारी की निगरानी में हुआ।
समर कैंप बना बच्चों के सर्वांगीण विकास का मंच
तीसरे दिन के आयोजन का उद्देश्य बच्चों के मानसिक और शारीरिक कौशल के विकास के साथ-साथ उनकी रचनात्मक प्रवृत्तियों को प्रोत्साहित करना रहा। समर कैंप में बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन और रचनात्मक मंच मिलने पर वे अद्भुत प्रदर्शन कर सकते हैं।