11वीं के लिए द्वितीय सावधिक परीक्षा 23 नवंबर से, शेड्यूल जारी
- Post By Admin on Nov 20 2024

लखीसराय : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 11वीं वर्ग के छात्रों के लिए नवंबर माह की द्वितीय सावधिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा 23 नवंबर से प्रारंभ होगी और यह 30 नवंबर तक लगातार जारी रहेगी। 24 नवंबर को रविवार होने के कारण परीक्षा नहीं ली जाएगी। परीक्षा के लिए विषयवार कार्यक्रम भी निर्धारित कर दिया गया है। जिससे छात्रों को अपनी तैयारी में कोई असुविधा न हो। इस दौरान सभी स्कूलों को परीक्षा के संचालन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों से आग्रह किया गया है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।